दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

दिल्ली: कलयुगी मामी ने ले ली बच्चे की जान, अरेस्ट - दिल्ली: कलयुगी मामी ने ले ली बच्चे की जान, अरेस्ट

शिवम अपनी मामी प्रियंका के साथ घर में टीवी देख रहा था. सोनी रसोई में खाना बना रही थी. आरोप है कि रात को नौ बजे प्रियंका ने कमरे का दरवाजा अचानक बंद कर लिया.

मामी ने की मासूम की हत्त्या

By

Published : Apr 17, 2019, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के कापसहेड़ा थाना क्षेत्र में दिल को दहलाने वाले मामला सामने आया है. जहां एक मासूम की जान उसकी मामी ने ले ली. आरोप है कि कमरा बंद करने के बाद बच्चे की गला घोटकर कर हत्या दी गई.

सोनी नाम की महिला अपनी भाभी प्रियंका और इनके परिजनों के साथ कापसहेड़ा थाना क्षेत्र में रहती है. सोनी का 7 साल का बेटा शिवम भी रहता था. वहीं उनके साथ ही प्रियंका(भाभी) के माता-पिता और भाई भी यहां रहते थे.

मामी के साथ टीवी देख रहा था बच्चा
सोनी ने पुलिस को बताया है कि शिवम अपनी मामी प्रियंका के साथ घर में टीवी देख रहा था. सोनी रसोई में खाना बना रही थी. आरोप है कि रात को नौ बजे प्रियंका ने कमरे का दरवाजा अचानक बंद कर लिया. कमरे से शिवम की जोर जोर से आवाज आ रही थी.

घर का दरवाज़ा बंद
इसके बाद घर में मौजूद सभी लोग दरवाजा खटखटाने लगे लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खोला गया. लोग प्रियंका से अनुरोध कर रहे थे कि वह शिवम को छोड़ दे.

आरोप है कि प्रियंका ने कहा कि वह शिवम को नहीं छोड़ेगी, क्योंकि शिवम की मां यहां उसके माता पिता और भाई को मारने आई है.

शिवम फर्श पर बेहोश पड़ा था
इसी बीच वहां मौजूद एक शख्स किसी तरह दरवाजे के उपर से ग्रिल के रास्ते कमरे में दाखिल हुआ और कमरे का दरवाजा खोला. लोगों ने देखा कि शिवम फर्श पर बेहोश पड़ा है और प्रियंका उसके पास खड़ी है.

घर में मौजूद लोग शिवम को लेकर तुरंत हॉस्पिटल गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

वारदात की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने बच्चे की मां के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. और मामले की जांच कर रही है. आरोपी प्रियंका रिश्ते में मृतक बच्चे की मामी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details