नई दिल्ली: दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के कापसहेड़ा थाना क्षेत्र में दिल को दहलाने वाले मामला सामने आया है. जहां एक मासूम की जान उसकी मामी ने ले ली. आरोप है कि कमरा बंद करने के बाद बच्चे की गला घोटकर कर हत्या दी गई.
सोनी नाम की महिला अपनी भाभी प्रियंका और इनके परिजनों के साथ कापसहेड़ा थाना क्षेत्र में रहती है. सोनी का 7 साल का बेटा शिवम भी रहता था. वहीं उनके साथ ही प्रियंका(भाभी) के माता-पिता और भाई भी यहां रहते थे.
मामी के साथ टीवी देख रहा था बच्चा
सोनी ने पुलिस को बताया है कि शिवम अपनी मामी प्रियंका के साथ घर में टीवी देख रहा था. सोनी रसोई में खाना बना रही थी. आरोप है कि रात को नौ बजे प्रियंका ने कमरे का दरवाजा अचानक बंद कर लिया. कमरे से शिवम की जोर जोर से आवाज आ रही थी.
घर का दरवाज़ा बंद
इसके बाद घर में मौजूद सभी लोग दरवाजा खटखटाने लगे लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खोला गया. लोग प्रियंका से अनुरोध कर रहे थे कि वह शिवम को छोड़ दे.