नई दिल्ली:आपके बैंक खाते में सेंध लगाने वाले एटीएम फ्रॉड गैंग को पकड़ना अब पुलिस के लिए पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है. इसकी वजह है कि अब ठगी करने वाला एक गैंग नहीं बल्कि तीन गैंग हैं. यह तीनों गैंग एक-दूसरे को केवल व्हाट्सएप के माध्यम से जानते हैं. तीनों एटीएम फ्रॉड गैंग ठगी अलग-अलग चरण में करते हैं. बाद में ठगी से मिली रकम को वह आपस में बांट लेते हैं.
एक-दूसरे को नहीं जानते ये तीनों गैंग
जानकारी के अनुसार हाल ही में पूर्वी जिला पुलिस ने एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर लोगों के खाते में सेंध लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया था. इस गैंग ने पुलिस के समक्ष जो खुलासे किए उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस प्रकार की ठगी को अब वह अकेले नहीं बल्कि तीन गैंग मिलकर अंजाम देते हैं. इसलिए अगर पुलिस एक गैंग तक पहुंच भी जाये तो दूसरा और तीसरा गैंग महफूज रहता है. इसकी वजह यह है कि वह आपस में एक-दूसरे को नहीं जानते हैं.