दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

री-डेवलपमेंट के कारण भगीरथ पैलेस की हालत बहुत खराब, दूर होते जा रहे हैं कस्टमर! - central delhi

दिल्ली की भागीरथ पैलेस मार्केट में पिछले पांच सालों में विकास की रफ्तार बहुत धीमी है. मार्केट में दुकानों की मंजिलें बढ़ती जा रहीं हैं. सीवर के लिए गड्ढे खोद दिए गए हैं, लेकिन काम सिर्फ नाम मात्र का ही चल रहा है.

री-डेवलपमेंट के कारण भगीरथ पैलेस की हालत खराब, दूर होते जा रहे हैं कस्टमर!

By

Published : Apr 30, 2019, 6:12 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 6:28 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में स्थित एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट भगीरथ पैलेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. चांदनी चौक में री-डेवलपमेंट के काम में देरी हो रही है जिसकी वजह से कस्टमर मार्केट से दूर होते जा रहे हैं. ज्यादातर जगहों पर सीवर के लिए खुदाई हो रही है, जिससे मार्केट में चलने तक की जगह नहीं है.

री-डेवलपमेंट के कारण भगीरथ पैलेस की हालत खराब, दूर होते जा रहे हैं कस्टमर!

चुनाव के इस माहौल में ईटीवी भारत की टीम जब भगीरथ पैलेस के आम व्यापारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की तो व्यापारियों का कहना था कि पिछले 5 साल में मार्केट में कुछ भी विकास का कार्य नहीं हुआ है. बस यहां जो दुकाने हैं उनकी मंजिलें बढ़ती जा रही हैं. व्यापारियों का आरोप है कि जिस तरह से मार्केट का विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ है. मार्केट का विकास जेनरेशन को देखकर होना चाहिए.

'व्यापारी वर्ग चोर नहीं है'
जीएसटी के बारे में व्यापारियों ने कहा के हम इस कदम का स्वागत करते हैं लेकिन इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी सही तरीके से व्यापारियों को नहीं दी गई. व्यापारी वर्ग चोर नहीं है उसे चोर न समझा जाए. शुरू में जीएसटी को समझने में बड़ी दिक्कतें आईं जैसे जो वैट नंबर था, उसे टी में कन्वर्ट कर दिया गया, जिसके लिए कुछ नियम भी थे, उसे कभी भी नहीं बताया गया और उन्हें समझे में भी हमें बहुत टाइम लग गया.

व्यापारियों ने कहा कि सांसद हर्षवर्धन को पिछले 4 साल में हमारी याद नहीं आई, लेकिन चुनाव के इस पांचवे साल में हमारी याद आई है. कुछ व्यापारियों ने कहा कि चुनाव का माहौल काफी दिलचस्प है. कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल अच्छे उम्मीदवार हैं. पहले भी सांसद रहे हैं और हमारी बात भी सुनते हैं. वहीं दूसरे व्यापारी ने कहा कि बीजेपी का पलड़ा भारी है.

Last Updated : Apr 30, 2019, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details