नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 के कार्यक्रम का एलान हो चुका है. इस बीच टिकट के लिए देशभर से उम्मीदवार बीजेपी दफ्तर में जुट रहे हैं. उम्मीदवारों की भीड़ के बीच बीजेपी भी जीत को लेकर भी बड़े दावे कर रही है. बीजेपी मुख्यालय में खुद अमित शाह ने उम्मीदवारों से उनके बायोडाटा लेते देखे गए.
बुधवार को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय में सुबह से ही लोगों का जमावड़ा देखने को मिला.