काबुल: अंतरराष्ट्रीय बलों ने पिछले हफ्ते के आखिर में उत्तर अफगानिस्तान के कुंदूज शहर में हवाई हमले किये. इन हमलों में शहर के कम से कम 13 नागरिकों की मौत हो गई. संयुक्त राष्ट्र ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए लोगों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है.
इन अभियानों के समर्थन में किया गया हमला
आपको बता दें, हमला शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के के बीच हुआ है. यह हमला क्षेत्र में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे सरकार समर्थक बलों की ओर से संचालित किये जा रहे जमीनी अभियानों के समर्थन में किया गया.
मारे गए व्यक्तियों में 10 बच्चे शामिल
इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने अफगानिस्तान में एक बयान जारी किया. इसमें संयुक्त राष्ट्र ने कहा, 'प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि मारे गए व्यक्तियों में 10 बच्चे हैं, ये उस विस्तारित परिवार का हिस्सा थे, जो कि देश में अन्य स्थानों पर संघर्ष के चलते विस्थापित हुए.'