नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मिनी कनॉट प्लेस के नाम से मशहूर कृष्ण नगर के लाल क्वार्टर मार्केट में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाया. इस अभियान के तहत दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर फुटपाथ और सड़कों पर किए गए कब्जे को मुक्त कराया गया. वहीं दुकानदारों द्वारा फुटपाथ और सड़कों पर रखें गए माल को जप्त किया गया, साथ ही रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ भी कारवाई की गई. इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद संदीप कपूर और मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. संदीप कपूर की निगरानी में ही अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाया गया.
लाल क्वार्टर मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, हटाया गया अवैध कब्जा - Illegal occupation of pavement
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कृष्ण नगर के लाल क्वार्टर मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान दुकानदारों द्वारा फुटपाथ और सड़कों पर किए गए अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया, साथ ही रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
लाल क्वार्टर मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
संदीप कपूर ने बताया कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद मार्केट में बड़ी संख्या में रेहड़ी पटरी वाले अतिक्रमण कर बैठ गए, साथ ही दुकानदारों ने भी फुटपाथ और सड़क तक अपनी दुकान लगाने लगे, जिससे मार्केट में ट्रैफिक जाम की समस्या होने लगी और सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ने लगी. इसी के मद्देनजर मार्केट एसोसिएशन के साथ मिलकर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाया.संदीप कपूर ने कहा कि आगे भी अभियान चलाया जाएगा, दुकानदार नहीं माने तो उनका चालान किया जाएगा.
Last Updated : Dec 16, 2020, 6:22 PM IST