दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

दिल्ली मेट्रो में फंसा महिला की साड़ी का पल्लू, फिर हुआ ख़ौफनाक हादसा - मेट्रो

जानकारी के मुताबिक 40 साल की गीता गोला परिवार समेत शास्त्री नगर में रहती है. वह अपनी बेटी सोनिया के साथ मेट्रो की ब्लू लाइन में सफर कर रही थीं. मेट्रो द्वारका से वैशाली की तरफ जा रही थी.

दिल्ली मेट्रो में फंसा महिला की साड़ी का पल्लू

By

Published : Apr 16, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 11:25 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ है. मेट्रो से उतरने समय महिला की साड़ी का पल्लू गेट में फंस गया. गंटे बंद होने पर महिला करीब 50 मीटर तक घिसटी रही. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मेट्रो को रोका. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक 40 साल की गीता गोला परिवार समेत शास्त्री नगर में रहती है. वह अपनी बेटी सोनिया के साथ मेट्रो की ब्लू लाइन में सफर कर रही थीं. मेट्रो द्वारका से वैशाली की तरफ जा रही थी.

दिल्ली मेट्रो में फंसा महिला की साड़ी का पल्लू

मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर सुबह लगभग 9 बजे मां-बेटी ट्रेन से उतरने लगी. सोनिया बाहर निकल गई, लेकिन जैसे ही गीता बाहर निकलने लगी अचानक गेट बंद हो गया.

गेट में महिला का पल्लू फंस गया और मेट्रो चल पड़ी. लगभग 50 मीटर तक महिला मेट्रो के गेट में फंसकर घसीटती रही.

दबाया इमरजेंसी बटन
हादसे के समय घिसट रही महिला एवं उनकी बेटी ने शोर मचाया. इसे सुनकर अंदर मौजूद लोगों ने मेट्रो का इमरजेंसी बटन दबाकर ट्रेन को रुकवाया. चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मेट्रो को रोका.

स्टेशन कंट्रोलर ने मौके पर जाकर गेट को खुलवाया और महिला की साड़ी को बाहर निकाला. महिला को तुरंत मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल भिजवाया गया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि DMRC की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है.

DMRC ने की लोगों से अपील
DMRC ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है. उनका कहना है कि हादसे के बाद चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए. इसके अलावा स्टेशन कंट्रोलर ने मौके पर जाकर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और अस्पताल भिजवाया.

DMRC के मुताबिक इस घटना की वजह से मेट्रो सेवा में किसी प्रकार की बाधा नहीं हुई है. दिल्ली मेट्रो ने लोगों को सलाह दी है कि वह भीड़ के दौरान ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय खास तौर पर सावधानी बरतें.

Last Updated : Apr 16, 2019, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details