नई दिल्ली: चुनाव के दौरान हर प्रत्याशी की तरफ से चुनाव अभियान में इस्तेमाल हर वस्तु किसी न किसी तरह से आयोग के नियमों में बंधा होता है. चुनाव कैम्पेन के दौरान बांटे जाने वाले पंपलेट के भी कुछ नियम होते हैं. आतिशी का आरोप है कि गौतम गंभीर के चुनाव अभियान में इस्तेमाल किए गए कुछ पम्पलेट चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार नहीं बनाए गए हैं.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने कहा कि हमने रविववार को भी गौतम गंभीर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत फाइल की थी.
आचार संहिता का उल्लंघन
आतिशी का कहना था कि पटपड़गंज विधानसभा के विनोद नगर में गौतम गंभीर के समर्थन में कुछ ऐसे पर्चे बांटे जा रहे थे, जिन पर प्रिंट लाइन नहीं था, न हीं प्रिंटर का नाम था और ना ही उस पर क्वांटिटी लिखी हुई थी. आतिशी का कहना है कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.