दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

गंभीर को ना नियम पता है, ना परमिशन लेना आता है, कैसे लड़ेंगे चुनाव- आतिशी - ना परमिशन लेना आता है

आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी लगातार भाजपा के पूर्वी दिल्ली उम्मीदवार गौतम गंभीर पर लगातार निशाना साध रही हैं. सोमवार को फिर उन्होंने चुनाव आयोग में गंभीर की शिकायत की और FIR दर्ज करने की मांग की.

'गंभीर चुनाव कैसे लड़ेंगे'

By

Published : Apr 29, 2019, 5:08 PM IST

नई दिल्ली: चुनाव के दौरान हर प्रत्याशी की तरफ से चुनाव अभियान में इस्तेमाल हर वस्तु किसी न किसी तरह से आयोग के नियमों में बंधा होता है. चुनाव कैम्पेन के दौरान बांटे जाने वाले पंपलेट के भी कुछ नियम होते हैं. आतिशी का आरोप है कि गौतम गंभीर के चुनाव अभियान में इस्तेमाल किए गए कुछ पम्पलेट चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार नहीं बनाए गए हैं.

'गंभीर चुनाव कैसे लड़ेंगे'

आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने कहा कि हमने रविववार को भी गौतम गंभीर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत फाइल की थी.

आचार संहिता का उल्लंघन
आतिशी का कहना था कि पटपड़गंज विधानसभा के विनोद नगर में गौतम गंभीर के समर्थन में कुछ ऐसे पर्चे बांटे जा रहे थे, जिन पर प्रिंट लाइन नहीं था, न हीं प्रिंटर का नाम था और ना ही उस पर क्वांटिटी लिखी हुई थी. आतिशी का कहना है कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

आतिशी ने कहा कि इस पंपलेट पर भाजपा का सिंबल है. मोदी, गौतम गंभीर और विनोद नगर के मंडल अध्यक्ष का फोटो और नाम है. इस मामले को लेकर मैं चुनाव आयोग में शिकायत करूंगी. गौतम गंभीर पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर FIR दर्ज की जाए.

'गंभीर चुनाव कैसे लड़ेंगे'
आतिशी ने कहा कि मैं गंभीर से आग्रह करना चाहूंगी कि वे अपनी टीम को स्ट्रांग करें, उन्हें ना नियम पता है, उन्हें परमिशन लेना नहीं आ रहा, पर्चे छपवाने नहीं आ रहे, फिर वे चुनाव कैसे लड़ेंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले दो वोटर कार्ड रखने, बिना अनुमति के चुनावी सभा करने, जैसे मामलों को लेकर आतिशी आयोग में गौतम गंभीर की शिकायत दर्ज करा चुकी हैं.

वहीं गौतम गंभीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कोई काम नहीं किया है, उनके पास कोई विजन नहीं है, इसलिए वे चुनावी मैदान में डटे रहने के लिए ऐसे मामलों का सहारा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details