दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

अपनी राशि अनुसार रखें इन बातों का ध्यान, तो बन जाएगी आपकी बात - valentines day week

आज प्रपोज डे के दिन इस लव राशिफल में बताई गई सावधानियों को जानकर अपनी लव लाइफ प्लान करें और दिन को बेहतर बनाएं.Etv भारत हर दिन आपका लव राशिफल लेकर आता है, ताकि मेष से लेकर मीन तक हर राशि वाले ( Aaj Ka Love Rashifal ) जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात... Love Rashifal 8 February 2023 . Propose Day .

Propose Day
प्रपोज डे

By

Published : Feb 8, 2023, 12:07 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 5:09 PM IST

हर दिन ईटीवी भारत आपका स्पेशल लव राशिफल बताता है, जिसमें लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारी होती हैं. उनके आधार पर आप अपना दिन प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक के लोगों के लिए आज Propose Day के दिन कैसा है लव राशिफल ( Aaj ka love Rashifal ), पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी जरूरी बात... Daily Love Rashifal . Love Rashifal 8 February 2023 .

मेष राशि:

चंद्रमा आज सिंह राशि में स्थित है. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ शाम का समय अच्छा गुजर सकता है. प्रपोज डे के दिन अपने स्वीटहार्ट के साथ विवाद में न उतरें. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे.विचारों में शीघ्र परिवर्तन से लव-लाइफ में महत्वपूर्ण डिसीजन लेने में थोड़ी दिक्कत होगी.

प्रपोज डे

वृषभ राशि:

आज सिंह राशि में चंद्रमा स्थित है. जिद और जल्दबाजी से आपका नुकसान हो सकता है. प्रपोज डे के दिन बहुत से विचार लव-बर्ड्स को परेशान करेंगे. हालांकि दोपहर के बाद का समय आपके लिए अच्छा है, लेकिन आज पूरे दिन किसी भी तरह के नए काम में हाथ नहीं डालें.

प्रपोज डे

मिथुन राशि:

चंद्रमा आज सिंह राशि में स्थित है. आप फ्रेंड्स और लव पार्टनर से उपहार पाकर खुश होंगे. आज प्रपोज डे के दिन लव-बर्ड्स के लंच या डिनर डेट पर जाने की संभावना है. सुंदर वस्त्र ज्वेलरी धारण करेंगे. आज मन से नकारात्मक विचारों को निकाल दें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है.

कर्क राशि:

चंद्रमा आज सिंह राशि में है. असमंजस के कारण लव-लाइफ डिस्टर्ब रहेगी. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर, के साथ अनबन हो सकती है. प्रपोज डे के दिन झगड़े से दूर रहें अन्यथा आपको दिक्कत हो सकती है. बिना सोचे काम करने से नुकसान होगा.

सिंह राशि:

चंद्रमा आज सिंह राशि में स्थित होगा. आज प्रपोज डे का दिन रिश्तों को लेकर लाभदायी है. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से लाभ होने की संभावना है. किसी सुंदर जगह पर घूमने-फिरने जा सकते हैं. जीवनसाथी के साथ पुराने मतभेद दूर हो सकेंगे.

कन्या राशि:

आज सिंह राशि में चंद्रमा है. नए रिश्ते शुरू करने के लिए आपने जो योजनाएं बनाई है, उसे प्रपोज डे के दिन आसानी से पूरी कर सकेंगे. मान-सम्मान बढ़ेगा. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति रहेगी. विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स और लव पार्टनर का समाचार प्राप्त कर सकेंगे.

तुला राशि:

चंद्रमा आज सिंह राशि में स्थित होगा. आज प्रपोज डे के दिन लव बर्ड्स को बाहर खाने-पीने से बचना चाहिए. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर, के साथ झगड़े से दूर रहें. विरोधियों के साथ गंभीर चर्चा न करें. लव-लाइफ में अनावश्यक कार्यों पर धन खर्च हो सकता है.

वृश्चिक राशि:

चंद्रमा आज सिंह राशि में है. प्रपोज डे के दिन लव-लाइफ में आज का दिन बिना किसी जल्दबाजी के सावधानीपूर्वक बिताना चाहिये. आपको बाहर जाने में सावधानी रखनी चाहिए. अनावश्यक धन खर्च हो सकता है. गलत काम आपको कठिनाई में डाल सकते हैं. नए संबंधों को बढ़ाने से बचें.

धनु राशि:

चंद्रमा आज सिंह राशि में स्थित है. आज का दिन आनंदपूर्वक गुजरेगा. प्रपोज डे के दिन नए मित्र या लव पार्टनर के मिलने से आपको आनंद मिलेगा. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ कहीं जाने का कार्यक्रम बन सकता है, लेकिन आपको बाहर जाने में सावधानी रखनी चाहिए. लाइफ-पार्टनर के साथ चल रहा पुराना विवाद दूर हो सकता है.

मकर राशि:

आज सिंह राशि में चंद्रमा है. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर मान-सम्मान तथा आनंद प्राप्त कर सकेंगे. प्रपोज डे के दिन अपने स्वीटहार्ट, परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती में समय बिताएंगे. विरोधियों को पराजित कर सकेंगे.आपको कानूनी मामलों से दूर रहना चाहिए.

कुंभ राशि:

चंद्रमा आज सिंह राशि में है. मानसिक दुविधा के कारण कोई महत्वपूर्ण निर्णय ठीक नहीं. मुलाकात और बातचीत नहीं होने से आप हताशा और बेचैनी का अनुभव करेंगे. परिजनों के साथ मतभेद हो सकते हैं. प्रपोज डे के दिन लव-लाइफ में आपका दिन मिश्रित फलदायक रहेगा.

मीन राशि:

चंद्रमा आज सिंह राशि में स्थित है. प्रपोज डे के दिन लव-लाइफ में संतुष्टि के लिए समय अच्छा है. आज का दिन लव-लाइफ के लिये अच्छा है. परिजनों के साथ नाराजगी और अन्य कठिनाइयां आपके मन को विचलित कर देगी. मानहानि हो सकती है.

Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

Last Updated : Feb 8, 2023, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details