नई दिल्ली/संगारेड्डी: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई है. रोंगटे खड़े कर देने वाली ये खबर संगारेड्डी जिले के रामचंद्रपुरम गांव से है. वहां एक पिता ने अपने एक बेटे और एक बेटी को मार दिया. तीसरी बेटी को भी मारने जा रहा था, उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
कुमार नाम का शख्स रामचंद्रपुरम गांव की बोम्बई कॉलोनी में रहता है. पति की प्रताड़नाओं से परेशान पत्नी अपने मायके गई हुई थी. इसी दौरान उसने अपने बेटे अखिल का गला काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.