दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

दरिंदे ने बेटे का काटा गला-बेटी को दी फांसी, 1 बच्ची ने भागकर बचाई जान, पत्नी गई थी मायके - पत्नी गई थी मायके

पिता ने अपने बेटे की गला काटकर हत्या कर दी. अपनी छोटी बेटी को फांसी पर लटकाकर मार दिया. कुमार नाम के युवक का दिल इससे भी नहीं पसीजा तो उसने अपनी बड़ी बेटी को भी मारना चाहा, लेकिन वो किसी तरह भाग गई.

दरिंदे ने बेटे का काटा गला-बेटी को दी फांसी

By

Published : Apr 17, 2019, 12:46 PM IST

नई दिल्ली/संगारेड्डी: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई है. रोंगटे खड़े कर देने वाली ये खबर संगारेड्डी जिले के रामचंद्रपुरम गांव से है. वहां एक पिता ने अपने एक बेटे और एक बेटी को मार दिया. तीसरी बेटी को भी मारने जा रहा था, उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

कुमार नाम का शख्स रामचंद्रपुरम गांव की बोम्बई कॉलोनी में रहता है. पति की प्रताड़नाओं से परेशान पत्नी अपने मायके गई हुई थी. इसी दौरान उसने अपने बेटे अखिल का गला काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

दरिंदे ने बेटे का काटा गला-बेटी को दी फांसी

इसके बाद उसने अपनी छोटी बेटी को फांसी पर लटकाकर मार दिया. कुमार नाम के युवक का दिल इससे भी नहीं पसीजा तो उसने अपनी बड़ी बेटी को भी मारना चाहा, लेकिन वो किसी तरह भाग गई.

बड़ी बेटी ने भागकर अपनी दादी को बता दिया कि उसका पिता उसे मार रहा है. बड़ी बेटी के गले पर निशान भी है. घटना सामने आने के बाद वहां के लोगों ने उस शख्स को पकड़कर पीटा. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शख्स को अरेस्ट कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details