दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

जम्मू कश्मीर में फंसे हुये करीब 900 यात्रियों को बाहर निकाला गया - 26 sent to jammu

भारतीय वायु सेना ने बचाए 881 लोग, कुल 900 लोगों को बचाया गया. लोगों को जम्मू भेजा.

जम्मू कश्मीर हाईवे

By

Published : Mar 16, 2019, 11:49 PM IST

श्रीनगर: श्रीनगर और उधमपुर से फंसे हुये करीब 900 यात्रियों को विमान के जरिए बाहर निकाला गया. इन यात्रियों में से अधिकतर लद्दाख के निवासी हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

करगिल कुरियर सर्विस के राज्य संयोजक आमिर अली ने बताया, ‘‘अलग-अलग घटनाओं में भारतीय वायु सेना ने कुल 881 फंसे हुये यात्रियों को बाहर निकाला.’’

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: नशे के कैप्सूल के साथ चार लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कुल 325 यात्रियों को उधमपुर से लेह, 280 को श्रीनगर से लेह, 117 को श्रीनगर से करगिल, 59 को करगिल से श्रीनगर, 74 को जम्मू से करगिल और 26 को करगिल से जम्मू पहुंचाया गया.

सर्दी के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के चलते देश के शेष हिस्से के कट गये लद्दाख के निवासियों को एक विकल्प मुहैया कराने के लिए एएन-32 करगिल कुरियर सेवा शुरू की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details