नई दिल्ली: 23 मार्च 1931 को भारत मां के तीन सपूत हंसते-हंसते फांसी पर झूल गए थे. इंकलाब-जिंदाबाद का नारा देने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को आज ही के दिन ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी दी थी. उनकी शहादत को याद करने के लिए इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.
1928 में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने एक ब्रिटिश जूनियर पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद ब्रिटिश हुकूमत ने तीनों वीरों को फांसी की सजा सुनाई थी. जब-जब आजाद भारत की कहानी सुनाई जाती है, तब-तब भारत मां के इन वीर सपूतों को याद किया जाता है.
लाहौर की सेंट्रल जेल में दी गई थी फांसी
लाहौर की सेंट्रल जेल में 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को फांसी पर चढ़ाया गया. तीनों वीर इंकलाब-जिंदाबाद का नारा लगाते हुए देश के लिए शहीद हो गए.
प्रधानमंत्री मोदी ने वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की
शहीद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. देश के महान और अमर वीर जवानों को याद करते हुए उन्होंने लिखा, 'आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर शत-शत नमन. भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी. जय हिंद!'