नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लाख दावे किए जा रहे हो. लेकिन कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं मौत के आंकड़ों भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. प्रशासन द्वारा 24 घंटे के अंदर जारी रिपोर्ट के अनुसार 1470 लोग कोरोनावायरस से पॉजिटिव हुए हैं. वहीं 1712 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. मौत का आंकड़ा देखा जाए तो 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं करीब 8 हजार लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जो कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना: दिल्ली में 24 घंटे में 412 मौत का रिकॉर्ड, 25 हजार केस
24 घंटे में 1470 नए मरीज
कोविड-19 महामारी का प्रकोप देश और दुनिया के साथ ही देखा जाए, तो गौतम गौतमबुद्ध जिला भी काफी प्रभावित चल रहा है. पिछले कुछ दिनों की स्थिति देखी जाए, तो कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से जिले में बढ़ा है और लोग प्रभावित हो रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से संबंधित जारी रिपोर्ट के अनुसार 1470 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव हुए हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 1712 है. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 34 हजार 545 है.