नई दिल्ली:कस्टम की प्रीवेंटिव टीम ने आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने और विदेशी सिगरेट की स्मगलिंग करने के आरोप में दुबई से आए 10 यात्रियों को पकड़ा है. इन यात्रियों के पास से कस्टम अधिकारियों ने अलग-अलग विदेशी ब्रांड की 7.52 सिगरेट स्टिक और 1 किलो 264 ग्राम सोना बरामद हुआ.
कस्टम अधिकारियों को मिली थी जानकारी
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इन सभी 10 यात्रियों के बारे में कस्टम अधिकारियों को जानकारी मिली थी, जिस पर अधिकारियों ने इनके आने का इंतजार किया और इनके आते हैं. इनके पास से विदेशी सिगरेट और सोना जब्त कर लिया. जब्त की गई सिगरेट की कुल कीमत 1.15 करोड़ रुपए है, वहीं सोने की कीमत 64 लाख रुपए बताई जा रही है.