नई दिल्ली:दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला ने केंद्र सरकार को अपने कोविड-19 रोधी टीके जायकोव-डी की आपूर्ति शुरू कर दी है. जायडस कैडिला ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने सरकार के आदेश के अनुसार आपूर्ति शुरू कर दी है (Zydus has started supplies of its three-dose COVID-19 vaccine). यह कोविड-19 के खिलाफ एक ‘प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन’ है.
इसके अलावा समूह अपने कोविड रोधी टीके को निजी बाजार में बेचने की भी योजना बना रहा है.