दिल्ली

delhi

जायडस कैडिला के कोविड टीके को इस सप्ताह मिल सकती है मंजूरी

By

Published : Aug 9, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 2:38 PM IST

डीसीजीआई द्वारा जायडस कैडिला के कोविड टीके को इस सप्ताह आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है. कंपनी ने पिछले महीने जायकोव-डी टीके के आपातकालीन उपयोग के लिए डीसीजीआई से अनुमति मांगी थी.

जायडस कैडिला
जायडस कैडिला

नई दिल्ली : ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) स्वदेशी फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) के कोविड टीके को इस सप्ताह आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे सकता है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

अहमदाबाद स्थित फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने कोविड रोधी पहली डीएनए वैक्सीन विकसित की है, जिसका नाम जायकोव-डी रखा गया है. कंपनी ने जुलाई महीने की शुरुआत में अपने कोरोना टीके जायकोव-डी (ZyCov-D) के आपातकालीन उपयोग के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास आवेदन किया था.

कंपनी का कहना है कि उसने भारत में अब तक 50 से अधिक केंद्रों में अपने कोविड-19 वैक्सीन के लिए क्लीनिकल परीक्षण किया है.

बता दें कि 12-18 साल के बच्चों के लिए जायडस कैडिला की वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो गया है. यह वैक्सीन नजदीकी भविष्य में 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें- 12-18 साल के बच्चों के लिए जायडस कैडिला की वैक्सीन का ट्रायल पूरा

इससे पहले कंपनी ने कहा था कि अगस्त में, हम 12-18 आयु वर्ग के बच्चों को यह टीका देना शुरू कर सकते हैं.

Last Updated : Aug 9, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details