दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जायडस कैडिला ने कोविड टीके के इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी मंजूरी

फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से अपनी डीएनए वैक्सीन जायकोव-डी के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है. अगर इस वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है तो देश में 12 साल से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा सकेगा.

जायडस कैडिला
जायडस कैडिला

By

Published : Jul 1, 2021, 12:30 PM IST

नई दिल्ली : स्वदेशी कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी कोविड-19 वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCov-D) के आपातकालीन उपयोग के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मांगी है. कंपनी ने कहा कि उसने भारत में अब तक 50 से अधिक केंद्रों में अपने कोविड-19 वैक्सीन के लिए क्लीनिकल परीक्षण किया है.

जायडस कैडिला ने एक बयान में कहा, कंपनी ने जायकोव-डी के लिए डीसीजीआई के कार्यालय में ईयूए (Emergency Use Authorization) के लिए आवेदन किया है. यह कोविड-19 के खिलाफ एक प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है.

कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ शरविल पटेल ने कहा कि जब वैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी, तो इससे न सिर्फ व्यस्कों को, बल्कि 12 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों को भी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें- जायडस कैडिला को कोविड टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details