दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जायडस कैडिला ने ₹1900 में कोविड टीके की तीन खुराक की पेशकश की

जायडस कैडिला ने अपनी कोविड वैक्सीन जायकोव-डी की तीन खुराकें 19,00 रुपये में देने की पेशकश की है. बताया जा रहा है कि कीमतों को कम करने को लेकर कंपनी और सरकार के बीच बातचीत चल रही है. इस पर अंतिम फैसला जल्द ही होने की संभावना है. जायकोव-डी टीके को 12 साल से ऊपर के लोगों को दिया जा सकता है.

जायडस कैडिला
जायडस कैडिला

By

Published : Oct 3, 2021, 7:59 PM IST

नई दिल्ली :केंद्र सरकार और जायडस कैडिला के बीच कोविड-19 वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCoV-D) की कीमत को लेकर बातचीत चल रही है, जिसे 12 साल से ऊपर के लोगों को दिया जा सकता है. दवा कंपनी ने जायकोव-डी की तीन खुराकें 19,00 रुपये में देने की पेशकश की है.

हालांकि, सरकार कीमतों को कम करने के लिए मोलतोल कर रही है और इस पर अंतिम फैसला इसी सप्ताह किए जाने की संभावना है.

सरकार ने गुरुवार को कहा था कि जायडस कैडिला द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित दुनिया की पहली डीएनए-आधारित सुई-रहित कोविड-19 वैक्सीन का इस्तेमाल जल्द ही शुरू किया जाएगा.

एक सूत्र ने बताया, 'कंपनी ने अपनी तीन खुराकों के लिए करों सहित 1,900 रुपये की कीमत का प्रस्ताव किया है.'

उन्होंने बताया, 'बातचीत जारी है. कंपनी को टीके की लागत के बारे में सभी पहलुओं पर फिर से विचार करने के लिए कहा गया है. वैक्सीन की कीमत पर अंतिम फैसला इसी सप्ताह किए जाने की संभावना है.'

एक अन्य सूत्र ने कहा कि जायकोव-डी की कीमत कोवैक्सीन और कोविशील्ड की तुलना में अलग होनी चाहिए, क्योंकि तीन खुराक वाली वैक्सीन होने के अलावा इसके लिए एक सुई रहित जेट इंजेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी कीमत 30,000 रुपये है.

यह भी पढ़ें- जायडस कैडिला को मधुमेह की दवा के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली

एक जेट इंजेक्टर का उपयोग लगभग 20,000 खुराक देने के लिए किया जा सकता है. इस वैक्सीन की दूसरी और तीसरी खुराक, पहली खुराक के 28 और 56 दिन बाद दी जानी है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र और कंपनी के बीच अब तक करीब तीन दौर की बैठक हो चुकी है और आखिरी गुरुवार को हुई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details