दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जायडस कैडिला को नई दवा के दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली - जेडवाईआईएल1

दवा कंपनी जायडस कैडिला(Zydus Cadila ) ने सोमवार को कहा कि उसे अपनी नई दवा के अगले चरण का ट्रायल(Phase II clinical trial of new drug) शुरू करने की मंजूरी मिल गई है.

Zydus Cadila gets approval for Phase II clinical trial of new drug
जायडस कैडिला को नई दवा के दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली

By

Published : Dec 13, 2021, 2:15 PM IST

नई दिल्ली: दवा कंपनी जायडस कैडिला(Zydus Cadila ) ने सोमवार को कहा कि उसे अपनी नई दवा के अगले चरण का ट्रायल (Phase II clinical trial of new drug)शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने बताया कि मंजूरी मिलने से अब वह ऑस्ट्रेलिया में क्रायोपायरिन-एसोसिऐटेड पिरियोडिक सिंड्रोम (सीएपीएस) से पीड़ित मरीजों पर अपनी दवा ‘जेडवाईआईएल1’ के दूसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर सकेगी.

जायडस कैडिला ने एक बयान में कहा कि इस क्लिनिकल ट्रायल में यह देखा जाएगा कि सीएपीएस के मरीजों के लिए दवा कितनी सुरक्षित है, इसके संभावित दुष्प्रभावों को मरीज कितना बर्दाश्त कर सकता है, यह शरीर में किस तरह काम करती है. इसके अलावा इसके प्रभावों का भी अध्ययन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ऊंचे रिटर्न के साथ ज्यादा जोखिम, सतर्क रहने की जरूरत : शक्तिकांत दास

पहले चरण के क्लिनिकल ट्रायल में पाया गया था कि ‘जेडवाईआईएल1’ सुरक्षित है और इसे मरीज का शरीर बर्दाश्त कर सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details