नई दिल्ली : जोमैटो (Zomato) के शेयर में गिरावट का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को जोमैटो का शेयर का भाव करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ 57.65 रुपये तक जा फिसला. हालांकि कारोबार बंद होने तक इसमें थोड़ा सुधार हुआ और एक शेयर की कीमत 61.70 रुपये तक पहुंच गई. मगर अभी भी इसके इश्यू प्राइस 76 रुपये से काफी कम है. गौरतलब है कि 2021 में जोमैटो ने आईपीओ के जरिए मार्केट से 9,375 करोड़ रुपये जुटाये थे. 23 जुलाई 2021 को जोमैटो की स्टॉक एक्सचेंज पर 116 रुपये के रेट पर लिस्टिंग हुई थी.
रिपोर्टस के अनुसार, लगातार गिरावट के कारण कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 50,000 करोड़ के नीचे पहुंच गया है. जोमैटो का शेयर अपने उच्चतम स्तर 169 रुपये से 65 फीसदी के करीब नीचे आ चुका है. यह इसके उच्चतम स्तर से 88,000 करोड़ रुपये के करीब कम है. 16 नवम्बर 2021 को जब जोमैटो का शेयर 169 रुपये का था तो उसका मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये के करीब था.
IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि जब जोमैटो मार्केट में लिस्ट हुई थी, तब यह प्रॉफिट मेकिंग कंपनी नहीं थी. कोरोना के दौरान लॉकडाउन ने जोमैटो समेत सभी ऑनलाइन ऑर्डर लेने वाली फूड कंपनियों को फायदा हुआ था. अब हालात बदल गए है. फूड की होम डिलिवरी भी लॉकडाउन जैसी नहीं हो रही है और लोग खुद आउटिंग कर रहे हैं. यूजर्स ने खाना मंगाना कम कर दिया है. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू पेमेंट भी ज्यादा है, इस कारण जोमैटो को कैश फ्लो की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.