पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पुणे के येवलेवाड़ी इलाके में एक जानी-मानी सोसाइटी में खाने की डिलीवरी देने आए जोमैटो (Zomato) बॉय द्वारा एक लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि घर में लड़की के अकेले होने का फायदा उठाकर डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) ने उसे जबरन चूम लिया. जिसके बाद लड़की ने तुरंत कोंढवा पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जोमैटो डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery Boy Arrested) की पहचान रईस शेख के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है. वहीं दूसरी ओर शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़ित लड़की की उम्र 19 साल बताई जा रही है. शिकायतकर्ता युवती येवलेवाड़ी क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित समाज में रहती है. शनिवार की रात उसने जोमैटो एप के जरिए खाना ऑर्डर किया था. आरोपी रईस शेख रात करीब साढ़े नौ बजे फूड पार्सल लेकर उसकी सोसायटी में आया.