नई दिल्ली : जोमैटो ने आर्थिक नुकसान की वजह से अपनी सेवाएं 225 शहरों में बंद कर दी है. कंपनी ने बताया है कि उसका आर्थिक नुकसान 346 करोड़ से अधिक का हो चुका है, ऐसे में उसके बाद और कोई विकल्प नहीं बचा था.
जोमैटो ने बताया कि ये 225 वैसे शहर हैं, जो छोटे शहर हैं. कंपनी ने कहा कि इन शहरों में उन्हें मुनाफा नहीं हो रहा था. उनके अनुसार उनका नुकसान लगातार बढ़ता ही जा रहा था. कंपनी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि इन शहरों में कौन-कौन जगह शामिल हैं.
कंपनी ने बताया है कि अक्टूबर से दिसंबर वाली तिमाही में उसे इन जगहों पर नुकसान हुआ है. कंपनी ने जानकारी दी है कि अक्टूबर से दिसंबर वाली तिमाही में उसका रेवेन्यू 75 फीसदी बढ़ा है. उनके मुताबिक यह 1,948 करोड़ रुपये पहुंच गया है. हालांकि, कंपनी का नुकसान पांच गुना बढ़कर 346 करोड़ रुपये हो गया है.
इसके बावजूद कंपनी ने जो जानकारी दी है, वह नौकरी के लिहाज से अच्छी है. कंपनी के फाउंडर दीपक गोयल ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बताया है कि जोमैटो जल्द ही आपके दरवाजे पर हायर करने के लिए आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी करीब 800 लोगों को हायर करेगी. यह हायरिंग कंपनी के नुकसान के बीच हो रही है. इतना ही नहीं, कंपनी ने 225 शहरों में अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं, फिर भी वह हायरिंग करेगी.
ये भी पढ़ें :हैदराबाद में पनीर की जगह चिकन बर्गर डेलीवर करने पर इतना देना पड़ा मुआवजा