मुंबई: महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (Maharashtra State Election Commission) ने प्रदेश में पांच जिला परिषदाें (Zilla Parishad) एवं 33 पंचायत समितियों (Panchayat Samiti ) के होने वाले चुनावों को शुक्रवार को टाल दिया है. राज्य में ये चुनाव 19 जुलाई को होना था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति और वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिये जारी पाबंदियों एवं निषेधाज्ञाओं काे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आयोग से इन चुनावों को टालने का आग्रह किया था. उन्होंने बताया कि धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम एवं नागपुर जिला परिषदों एवं पंचायत समितियों के लिये चुनाव होना था.
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चुनाव को स्थगित करने के लिये प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से सात जुलाई को पत्र मिलने के बाद इन पांचों स्थानों पर कोविड-19 की समीक्षा के लिये इसने एक बैठक बुलायी थी.