अगरतला: मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने रविवार शाम को जिरानिया रेलवे स्टेशन ( Railway station)और माधब्बरी अंतर-राज्य ट्रक टर्मिनस का औचक दौरा किया. देब ने उच्च अधिकारियों और परिवहन विभाग के मंत्री प्रणजीत सिंघा रॉय के साथ दोनों स्थानों का दौरा किया और वहां काम करने वाले अधिकारियों, मजदूरों और ट्रक ड्राइवरों से जमीनी हकीकत जानने के लिए बातचीत की.
बता दें कि कुछ निहित स्वार्थ समूहों के खिलाफ कुछ शिकायतें प्राप्त करने के बाद जो लगातार सिस्टम में हेरफेर करने और सिंडिकेट राज स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे. इसे ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री का यह दाैरा था.
उन्हाेंने कहा कि हर चीज के दो पहलू होते हैं. एक शिकायत प्राप्त करना और दूसरा उसका सत्यापन करना. मैंने आज अंतरराज्यीय ट्रक टर्मिनस (Interstate Truck Terminus) और रेलवे स्टेशन (( Railway station) में कई पदों पर कार्यरत अधिकारियों, ट्रक ड्राइवरों और मजदूरों से बात की है.