मुंबई : राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने गुरुवार को इनवेस्को की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी, जिसमें उसने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जी लि.) के शेयरधारकों की बैठक बुलाने का कंपनी को निर्देश देने का आग्रह किया है.
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने कहा कि वह इस मामले में आज ही आदेश पारित करेगा, जिसके बाद एनसीएलटी की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी गई.
इनवेस्को द्वारा जी लि. की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाने की मांग को लेकर दायर याचिका की सुनवाई एनसीएलटी कर रही है, जबकि जी लि. याचिका का जवाब देने के लिए अधिक समय की मांग करते हुए अपीलीय न्यायाधिकरण में चली गई.
एनसीएलटी ने पांच अक्टूबर को इनवेस्को की याचिका पर जी लि. से उसे सात अक्टूबर तक जवाब देने के लिए कहा था, हालांकि जी लि. इसके खिलाफ अपीलीय न्यायाधिकरण में चली गई.
इनवेस्को ने ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड के साथ याचिका दायर की थी. एनसीएलएटी ने इनवेस्को को जवाब देने के लिए और समय की मांग करने वाली जी लि. की याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद कहा कि वह बृहस्पतिवार को ही इस संबंध में आदेश जारी करेगा.