पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. अब उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा (Z category security to Upendra Kushwaha ) प्रदान की गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर उपेंद्र कुशवाहा को सुरक्षा बढ़ायी गई है. जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर आरएलजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने केंद्र सरकार ने इस निर्णय का स्वागत किया है.
इसे भी पढ़ेंःBihar News: 'नीतीश को गाली देने वालों को केंद्र दे रहा ईनाम', कुशवाहा को Y+ सुरक्षा देने पर बोली JDU
मार्च में वाई प्लस सुरक्षा मिली थीः अब उपेंद्र कुशवाहा के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 22 कमांडो सुरक्षा में तैनात रहेंगे. सभी कमांडो तीन शिफ्ट में उपेंद्र कुशवाहा के साथ रहेंगे. यह भी बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय की तरफ से खुफिया ब्यूरो द्वारा मिली खतरे की रिपोर्ट को देखने के बाद उपेंद्र कुशवाहा के लिए सुरक्षा बढ़ायी गयी है. बता दें कि जदयू को छोड़ने के बाद केंद्र ने मार्च में उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. अब दो महीने बाद केंद्र ने कुशवाहा को जेड सुरक्षा दी है.
"सुरक्षा कारणों से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुरक्षा मिली है और होना भी चाहिए. इसमें केंद्र सरकार के सहयोग की बात नहीं है. सुरक्षा के कारणों और कई परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें सुरक्षा मिली है. जिसका हम स्वागत करते हैं. यह जरूरी था और हुआ है"- रमेश सिंह कुशवाहा, आरएलजेडी के प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा से बढ़ रही नजदीकीः बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी बताया जा रहा था. नीतीश द्वारा तेजस्वी को आगे बढ़ाने की घोषणा के बाद उपेंद्र कुशवाहा पार्टी से नाराज चलने लगे थे. 20 फरवारी 2023 को उन्होंने जदयू से त्यागपत्र देकर अपनी नई पार्टी बना ली थी. उसके बाद से भाजपा से उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी. 20 अप्रैल को उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई थी.