दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उच्च न्यायालय ने युवराज सिंह की याचिका पर हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया - युवराज सिंह एससी एसटी केस सुनवाई 25 फरवरी

इसी माह के प्रारंभ में हरियाणा पुलिस ने सिंह के खिलाफ अन्य भारतीय क्रिकेटर के विरूद्ध कथित जातिवादी टिप्पणी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की. सिंह ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी.

news
युवराज सिंह

By

Published : Feb 25, 2021, 8:38 AM IST

Updated : Feb 26, 2021, 7:00 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने क्रिकेटर युवराज सिंह की याचिका पर हरियाणा सरकार को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया. युवराज सिंह ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर चैट के दौरान एक अन्य क्रिकेटर के खिलाफ कथित जातिवादी टिप्पणी करने पर अपने विरूद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी को खारिज करने का अनुरोध करते हुए यह याचिका दायर की है.

सिंह के वकील पुनीत बाली ने बताया कि अदालत ने कहा कि सिंह के खिलाफ कोई जबरिया कार्रवाई नहीं की जाए तथा शिकायकर्ता एवं राज्य को नोटिस जारी किया गया.

राज्य सरकार को चार सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया गया है.

बाली ने कहा कि याचिकाकर्ता और बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले साल अप्रैल में लाइव चैट कर रहे थे और वे इस पर चर्चा कर रहे थे कि महामारी एवं लॉकडाउन में जिंदगी कैसी हो गयी है.

बाली ने कहा कि युवराज सिंह ने दो अन्य क्रिकेटरों के बारे में दोस्ताना तरीके से चर्चा की और इस दौरान सिंह का उनका या किसी समुदाय का अपमान करने की मंशा भी नहीं थी.

इसी माह के प्रारंभ में हरियाणा पुलिस ने सिंह के खिलाफ अन्य भारतीय क्रिकेटर के विरूद्ध कथित जातिवादी टिप्पणी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की.

सिंह ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी.

ये भी पढ़ें:युवराज सिंह के जातिसूचक कमेंट का मामला पहुंचा कोर्ट, पुलिस से मांगी गई स्टेटस रिपोर्ट

बाली ने कहा कि युवराज सिंह ने दो अन्य क्रिकेटरों के बारे में दोस्ताना तरीके से चर्चा की और इस दौरान सिंह का उनका या किसी समुदाय का अपमान करने की मंशा भी नहीं थी.

Last Updated : Feb 26, 2021, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details