दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra News : उद्धव को झटका, युवा नेता राहुल कनाल शिंदे गुट में शामिल

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. उनके करीबी माने जाने वाले राहुल कनाल ने सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थाम लिया. पढ़ें पूरी खबर.

Rahul Kanal joins Eknath Shinde led Shiv Sena
राहुल कनाल शिंदे गुट में शामिल

By

Published : Jul 1, 2023, 9:20 PM IST

मुंबई: युवा नेता और आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी राहुल कनाल (Rahul Kanal) शनिवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Shinde) की मौजूदगी में कनाल को औपचारिक रूप से शिवसेना में शामिल किया गया.

इससे पहले शिंदे सेना में जाने की पुष्टि करते हुए कनाल ने अपने इस कदम का बचाव किया. साथ ही दावा किया कि सेना (यूबीटी) प्रमुख और पूर्व सीएम, उद्धव ठाकरे कुछ लोगों के इशारे और उनकी सलाह पर एकतरफा फैसले लेते हैं.

राहुल ने शुक्रवार को कहा था कि 'स्वाभिमान नाम की भी कोई चीज होती है...कल मेरे साथ 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता शिंदे ग्रुप में शामिल होंगे.'

पिछले साल, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री रहे शिंदे के विद्रोह के कारण उद्धव के नेतृत्व वाली अविभाजित शिवसेना दो गुटों में बंट गई थी. कई मौजूदा विधायकों के असम के एक होटल में डेरा डालने और प्रतिद्वंद्वी मोर्चे में चले जाने से एमवीए सरकार अल्पमत में आ गई थी.

महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण में उद्धव के हारने के बाद अंततः सरकार गिर गई और भाजपा के समर्थन से शिंदे गुट सत्ता में आ गया. जहां एक तरफ देवेंद्र फड़णवीस के मुख्यमंत्री बनने की अटकलें जोरों पर थीं, वहीं भाजपा ने शिंदे को नया मुख्यमंत्री घोषित कर सभी को चौंका दिया.

यहां तक ​​कि जब उद्धव के नेतृत्व वाले गुट ने महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, तो चुनाव आयोग (ईसी) ने शिंदे गुट को आधिकारिक 'धनुष और तीर' प्रतीक और 'शिवसेना' नाम आवंटित कर दिया.

ये भी पढ़ें -

(ANI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details