मुंबई: युवा नेता और आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी राहुल कनाल (Rahul Kanal) शनिवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Shinde) की मौजूदगी में कनाल को औपचारिक रूप से शिवसेना में शामिल किया गया.
इससे पहले शिंदे सेना में जाने की पुष्टि करते हुए कनाल ने अपने इस कदम का बचाव किया. साथ ही दावा किया कि सेना (यूबीटी) प्रमुख और पूर्व सीएम, उद्धव ठाकरे कुछ लोगों के इशारे और उनकी सलाह पर एकतरफा फैसले लेते हैं.
राहुल ने शुक्रवार को कहा था कि 'स्वाभिमान नाम की भी कोई चीज होती है...कल मेरे साथ 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता शिंदे ग्रुप में शामिल होंगे.'
पिछले साल, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री रहे शिंदे के विद्रोह के कारण उद्धव के नेतृत्व वाली अविभाजित शिवसेना दो गुटों में बंट गई थी. कई मौजूदा विधायकों के असम के एक होटल में डेरा डालने और प्रतिद्वंद्वी मोर्चे में चले जाने से एमवीए सरकार अल्पमत में आ गई थी.