दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

YSRCP ने स्पीकर से सांसद राजू को अयोग्य घोषित करने का किया अनुरोध - ओम बिरला से सांसद राजू

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी संसदीय दल (YSRCP Parliamentary party ) के मुख्य सचेतक मार्गनी भरत ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) से मिलकर सांसद रघुराम कृष्ण राजू (RAGHURAMA KRISHNA RAJU) को अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया.

वाईएसआरसीपी
वाईएसआरसीपी

By

Published : Jun 12, 2021, 6:14 AM IST

नई दिल्ली : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी संसदीय दल (YSRCP Parliamentary party ) के मुख्य सचेतक मार्गनी भरत ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सांसद रघुराम कृष्ण राजू (RAGHURAMA KRISHNA RAJU) को अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया.

साथ ही मार्गनी भरत ने कहा कि राजू पार्टी के टिकट पर ही पश्चिम गोदावरी के नरसापुरम से चुनाव जीते थे. लेकिन वे पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को सांसद रघुराम कृष्ण राजू द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत सौंपे.

पढ़ें -'खतरे' में अघाड़ी सरकार, कांग्रेस बोली- अकेले लड़ेंगे चुनाव

इससे पहले भी कई बार मुख्य सचेतक द्वारा लोकसभा अध्यक्ष से सांसद राजू को अयोग्य किए जाने की अपील की जा चुकी है. इसीक्रम में मार्गनी भरत ने लोकसभा अध्यक्ष से संविधान की अनुसूची 10 के अनुसार पार्टी दल बदल का उल्लंघन करने के लिए सांसद रघुराम कृष्ण राजू को अयोग्य घोषित करने का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details