अमरावती :आंध्रप्रदेश से राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव वाईएसआर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. राज्य में राज्यसभा की चार सीट पर चुनाव होंगे.
पार्टी की ओर से वर्तमान सांसद वी विजयसाई रेड्डी को फिर से टिकट दिया गया है. राज्यसभा में उनका वर्तमान कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है. इसके अलावा टीडीपी के विधायक रहे बीडा मस्थान राव को भी टिकट दिया गया है. बची हुई दो सीटों के लिए पार्टी ने आंध्रप्रदेश पर तेलंगाना के नेताओं को तरजीह दी है. वाईएसआर कांग्रेस ने सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी के वकील ए निरंजन रेड्डी और बीसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर कृष्णैया को पार्टी ने राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतारा है. ये दोनों आंध्रप्रदेश के पड़ोसी राज्य तेलंगाना से हैं.