हैदराबाद :वीजा नियमों का उल्लंघन करने के जुर्म में भारत सरकार ने न्यूजीलैंड के यूट्यूबर कार्ल रॉक को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि यूट्यूबर कार्ल रॉक को पिछले अक्टूबर से भारत में प्रवेश करने से रोक दिया गया है. गृह मंत्रालय के अनुसार एक भारतीय से शादी करने वाले न्यूजीलैंड के नागरिक कार्ल रॉक को केंद्र द्वारा काली सूची में डाल दिया गया है और उसने इस मामले को यहां और अपने देश (न्यूजीलैंड) में कई अधिकारियों के सामने उठाया है. वहीं पत्नी मनीषा मलिक ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपने पति को भारत में आने से रोकने के लिए ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई को चुनौती दी है. हाई कोर्ट इस याचिका पर 16 जुलाई को सुनवाई करेगा.
कार्ल रॉक ने बताया कि अक्टूबर 2020 में मैं दुबई और पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए भारत से निकला. नई दिल्ली एयरपोर्ट से निकलते ही मेरा वीजा रद्द कर दिया गया. मुझे वीजा रद्द करने का कारण नहीं बताया गया. दुबई आने के बाद मैंने फिर से वीजा के लिए अप्लाई किया. मुझे दुबई के हाई कमीशन में बुलाया गया और बताया गया कि मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है, इसलिए मुझे वीजा नहीं जारी किया जा सकता. इसके बाद से हम इस मसले को सुलझाने में लगे हुए हैं.
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को टैग करते हुए एक ट्वीट में रॉक ने कहा, 'उन्होंने मुझे बिना बताए, कारण बताए, या मुझे जवाब दिए बिना मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया.'
कार्ल रॉक भारत के कई प्रदेश घूम चुके हैं. पिछले साल जुलाई 2020 में कार्ल ने दिल्ली में बने प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा डोनेट भी किया था. तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सम्मानित भी किया था. कार्ल रॉक ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया है कि भारत सरकार ने उन्हें यहां आने से ब्लॉक कर दिया है. उन्हें ब्लैकलिस्ट की सूची में डाल दिया गया है. रॉक ने एक वीडियो जारी कर कहा कि 'भारत सरकार ने मुझे मेरी पत्नी और परिवार से अलग करते हुए भारत लौटने से रोक दिया है.' मेरी पत्नी का नाम मनीषा मलिक है और हम अक्टूबर 2014 में दिल्ली में मिले थे. अप्रैल 2019 में हमने शादी की थी.