हैदराबाद :ICC T-20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान की जीत का जश्नमनाने की खबरें भारत के कई कोनों से आईं. इसको लेकर खूब हंगामा भी हुआ और सोशल मीडिया पर ये मुद्दा लगातार उछलता रहा. इन मामलों में लगातार कार्रवाई हो रही है. उत्तर प्रदेश के आगरा में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया. वहीं राजस्थान के जोधपुर में 'भारत को पाक बना देंगे' लिखने पर युवक को जेल भेज दिया गया.
इतना ही नहीं राजस्थान की एक टीचर को पाकिस्तानी टीम का जश्न मनाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. अब एक खबर हरियाणा के नूंह से सामने आई है. यहां के काटपुरी गांव के इर्शाद उर्फ सद्दाम ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. इसके अलावा युवक ने भारत के खिलाफ भद्दी गालियों का भी इस्तेमाल किया. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इर्शाद उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया. जहां से भोंडसी जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
वहीं यूपी के बरेली से भी एक खबर सामने आई है. यहां भारतीय टीम की निंदा करने के मामले में इज्जतनगर थाने में दो अलग-अलग लोगों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गये हैं. इस मामले में हिन्दू जागरण मंच ने भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत की खुशियां मना रहे सेंट्रल जेल में तैनात पुलिस कांस्टेबल अर्श अली मालिक के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकद्दमा दर्ज करवाया.
नोएडा के सेक्टर 20 थाने के बाहर बारावफात के दिन पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने गए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
नूंह में पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे
24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्डकप में पहली बार टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के बाद कुछ लोग लगातार उलटी-सीधी बातें कर रहे हैं. जिन पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. नूंह में पाकिस्तान की जीत के बाद काटपुरी गांव के इर्शाद उर्फ सद्दाम ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे (Slogans in support of Pakistan) लगाए. इसके अलावा युवक ने भारत के खिलाफ भद्दी गालियों (young man abused India in nuh) का भी इस्तेमाल किया.
जैसे ही सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इर्शाद उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया. जहां से पुलिस को रिमांड तो नहीं मिली, लेकिन अदालत ने आरोपी को भोंडसी जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आपको बता दें कि भारत के खिलाफ भद्दी गालियां देने और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले युवक के खिलाफ पिनगवां पुलिस ने मामला दर्ज किया था. युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. जिसमें वो पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहा था.
बरेली में पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मामल दर्ज
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के समर्थन और भारतीय टीम की निंदा करने के मामले में बरेली के इज्जतनगर थाने में दो अलग-अलग लोगों के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज किए गये हैं. इस मामले में हिन्दू जागरण मंच ने भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत की खुशियां मना रहे सेंट्रल जेल में तैनात पुलिस कांस्टेबल अर्श अली मालिक के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकद्दमा दर्ज करवाया.
अर्श मालिक के वॉट्सएप स्टेटस पर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था "इंडिया ने देखे पाकिस्तान के तेवर, यहां तो दो ही भारी पड़ गये, सानिया मिर्जा के देवर" स्टेटस देखने के बाद हिन्दू जागरण मंच के लोगों ने सिपाही अर्श अली मालिक से बात की. इस पर सिपाही ने उनको धमकाया और आरोप है कि जान से मारने की धमकी भी दी. हिन्दू जागरण मंच की शिकायत पर अर्श अली मालिक के खिलाफ इज्तजनगर थाना पुलिस ने गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.
वहीं दूसरे मामले में रेलवे कॉलोनी निवासी रोहिताश कुमार ने आरोपी अयान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. आरोप है कि अयान खान ने वॉट्सएप पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की टीम और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के समर्थन और भारतीय टीम की निंदा की थी और उन्हें अपशब्द कहे थे. पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया. बरेली के एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है कि दोनों ही मामलों की गंभीरता से जांच करने के लिए इंस्पेक्टर इज्जतनगर को कह दिया गया है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.