भुवनेश्वर: नयापल्ली पुलिस ने इलाके में सड़क के बीच में जन्मदिन का केक काटने के लिए तलवार का इस्तेमाल करने के आरोप में एक नाबालिग समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने कहा कि इसमें शामिल अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ओडिशा के भुवनेश्वर में तलवार से काटा जन्मदिन का केक, पांच गिरफ्तार - Bhubaneswar cutting cake
ओडिशा के भुवनेश्वर में युवकों के एक समूह द्वारा जन्मदिन का केक काटने का अजीबोगरीब तरीका सामने आया. युवक ने तलवार से जन्मदिन का केक काटा. पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है.
ओडिशा के भुवनेश्वर में तलवार से काटा जन्मदिन का केक, पांच गिरफ्तार
बता दें कि सार्वजनिक रूप से हथियार का प्रदर्शन करना गैरकानूनी है. इस तरह की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है और इन मामलों में पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की गयी बावजूद युवक ऐसी हरकत करने से बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही एक मामला हाल में मध्य प्रदेश के भिंड में सामने आया है. जन्मदिन पार्टी में केक को देसी कट्टे से केक काटा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने इसमें शामिल आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया.