दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: स्कूल के बाहर कर रहे थे अश्लील हरकत, RSS कार्यकर्ताओं ने टोका तो मनबढ़ों ने किया हमला - स्कूल के बाहर कर रहे थे अश्लील हरकत

उत्तराखंड में गुड़ों के अंदर पुलिस को भय खत्म हो गया है, तभी तो वे जारी सी बात पर आम आदमी के साथ मारपीट करने को उतारू हो जाते है. ऐसे ही एक मामला हरिद्वार जिले के रुड़की से सामने आए है, जहां कुछ युवकों को जब आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने पब्लिक प्लेस पर अश्ललील हरकत करने से रोका तो वे गुड़ागर्दी पर उतर (Youths attacked RSS workers) आए.

aa
RSS कार्यकर्ताओं ने टोका तो मनबढ़ों ने किया हमला

By

Published : Sep 1, 2022, 10:21 PM IST

रुड़की:हरिद्वार जिले के रुड़की में असामाजिक तत्वों ने आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर हमला (Youths attacked RSS workers) किया. आरएसएस कार्यकर्ताओं अपनी जान बचाने के लिए घर में घुसे और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन आरोपियों ने गेट तोड़ने का प्रयास भी किया. हालांकि इसमें वो कामयाब नहीं हो पाए और वहां से चल गए. ये पूरा मामला बुधवार शाम है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

इस मामले में पीड़ित पक्ष सुरेंद्र प्रकाश काला, अनिल शुक्ला, पान सिंह रावत और कौशल किशोर की तरफ से कोतवाली में तहरीर भी दी गई है. तहरीर में पीड़ितों ने बताया कि वे कोतवाली क्षेत्र में नीमा देवी पब्लिक स्कूल में शाखा लगाते हैं. बुधवार शाम को वे शाखा लगाकर स्कूल से वापस लौटे रहे थे. तभी उनकी नजर स्कूल के बाहर खड़ी बसों के बीच में अश्लील हरकत करते हुए युवक और युवतियों पर पड़ी.

aa
पढ़ें- प्यार में पति बना रोड़ा तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, तीन गिरफ्तार

पीड़ितों के मुताबिक उन्होंने युवक और युवतियों को डांटकर वहां से जाने के कहा था. जिस पर उन युवकों ने उनके साथ अभद्रता की और धमकी देते हुए चले गए. आरोप है कि जैसे ही वो थोड़ी आगे बढ़े तभी 10 से 15 युवक बाइक पर आते और लाठी-डंडों व लोहे की चेन से हमला कर देते (attacked RSS workers in Roorkee) हैं.

सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए नीमा देवी पब्लिक स्कूल के पास के घर में घुसते हैं और दरवाजा बंद देते हैं. लेकिन इन लोगों को शायद किसी डर भय नहीं था, क्योंकि इसके बाद उन्होंने बंद दरवाजों पर भी कई लात मारी और पत्थर भी फेंके. हालांकि जब गेट नहीं खुला तो वे वहां से फरार हो गए. उन्होंने जाते हुए सभी को धमकी दी है. ये पूरी घटना स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details