कानपुर: सोचिए, जिस योगी सरकार में माफिया अतीक अहमद और अशरफ को मीडिया के सामने ही मिट्टी में मिला दिया गया हो, उस सरकार में सीएम योगी को कोई धमकी दे सकता है. शायद नहीं, पर ऐसी हिमाकत एक सिरफिरे आशिक ने सोमवार को थी. जिसे मंगलवार को कानपुर की बाबूपुरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आमीन नाम के युवक से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में आरोपी अमीन ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाना चाहता था. इसके लिए उसने गर्लफ्रेंड की पिता का मोबाइल 10 दिनों पहले चोरी कर लिया था. इसके बाद उसी मोबाइल से धमकी भरे मैसेज डायल-112 को भेजे थे. जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी शामिल थी. लखनऊ पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था. हालांकि, जब कानपुर पुलिस को यह सूचना मिली कि युवक कानपुर का है तो फौरन ही साक्ष्यों के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपी आमीन ने पुलिस को अपनी उम्र 18 साल बताई है. अब, पुलिस उसके दस्तावेजों से उसकी उम्र पता लगा रही है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि आमीन ने पुलिस को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड के पिता उसे बिल्कुल पसंद नहीं करते थे. ऐसे में वह गर्लफ्रेंड के पिता को रास्ते से हटाना चाहता था. इसलिए जानबूझकर ऐसी साजिश रची. उसने सोचा कि अगर वह अपनी गर्लफ्रेंड के पिता के मोबाइल से सीएम को जान से मारने की धमकी देगा तो इस गंभीर मामले में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज देगी. अब, पुलिस आमीन को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. इसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा. बता दें, इस मामले की जानकारी के बाद से ही यूपी पुलिस अलर्ट मोड में थी और सीएम आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.