दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए सिरफिरे ने दी थी सीएम योगी को धमकी - बाबूपुरवा पुलिस

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले सिरफिरे को कानपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है. सिरफिरे युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी.

CM Yogi Adityanath threat
CM Yogi Adityanath threat

By

Published : Apr 25, 2023, 5:21 PM IST

बाबू पुरवा के एसीपी संतोष सिंह ने दी जानकारी.

कानपुर: सोचिए, जिस योगी सरकार में माफिया अतीक अहमद और अशरफ को मीडिया के सामने ही मिट्टी में मिला दिया गया हो, उस सरकार में सीएम योगी को कोई धमकी दे सकता है. शायद नहीं, पर ऐसी हिमाकत एक सिरफिरे आशिक ने सोमवार को थी. जिसे मंगलवार को कानपुर की बाबूपुरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आमीन नाम के युवक से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में आरोपी अमीन ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाना चाहता था. इसके लिए उसने गर्लफ्रेंड की पिता का मोबाइल 10 दिनों पहले चोरी कर लिया था. इसके बाद उसी मोबाइल से धमकी भरे मैसेज डायल-112 को भेजे थे. जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी शामिल थी. लखनऊ पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था. हालांकि, जब कानपुर पुलिस को यह सूचना मिली कि युवक कानपुर का है तो फौरन ही साक्ष्यों के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपी आमीन ने पुलिस को अपनी उम्र 18 साल बताई है. अब, पुलिस उसके दस्तावेजों से उसकी उम्र पता लगा रही है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि आमीन ने पुलिस को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड के पिता उसे बिल्कुल पसंद नहीं करते थे. ऐसे में वह गर्लफ्रेंड के पिता को रास्ते से हटाना चाहता था. इसलिए जानबूझकर ऐसी साजिश रची. उसने सोचा कि अगर वह अपनी गर्लफ्रेंड के पिता के मोबाइल से सीएम को जान से मारने की धमकी देगा तो इस गंभीर मामले में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज देगी. अब, पुलिस आमीन को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. इसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा. बता दें, इस मामले की जानकारी के बाद से ही यूपी पुलिस अलर्ट मोड में थी और सीएम आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.

वहीं, एसीपी बाबू पुरवा संतोष सिंह ने बताया कि आज डायल 112 पर एक फोन आया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी. इस मामले पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आमीन उर्फ छोटू को बाबू पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके पास से मोबाइल फोन और सिम बरामद हुए हैं. उसने बताया कि यह मोबाइल लगभग 10 दिन पहले सज्जाद हुसैन नामक व्यक्ति के घर से चुराया था. आरोपी ने बताया कि वह सज्जाद हुसैन को फंसाना चाहता था, इसलिए उसने उसका मोबाइल चोरी कर और उसके सिम को अपने मोबाइल में डाल लिया. इसके बाद सीए योगी आदित्यनाथ को धमकी भरा फोन किया.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला सिरफिरा युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details