हैदराबाद:राजधानी लखनऊ के 18 और 18+ के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जिनका अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं चढ़ा है. क्योंकि अब युवा मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची में जोड़ने के साथ ही उन्हें कोरोना की वैक्सीन भी लगाई जाएगी. दरअसल, सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को अभी कुछ ही माह शेष बचे हैं. ऐसे में राजधानी लखनऊ में युवाओं को उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने और कोरोना संक्रमण से उनकी रक्षा को विशेष जागरूकता अभियान के तहत ये दोहरी सौगात दी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक 18 साल के युवाओं के लिए राजधानी लखनऊ में चलाए जा रहे अभियान संक्षिप्त पुनरीक्षण के साथ ही इसमें वैक्सीनेशन की भी पूरी तैयारी की गई है. वहीं, अगर बात राजधानी की करें तो यहां वर्तमान में करीब 37 लाख 31 हजार मतदाता हैं. हालांकि, वर्तमान में सबसे अधिक फोकस युवा मतदाताओं पर है. पुनरीक्षण के पहले अभियान का समय निकल चुका है और तीन विशेष अभियान अभी शेष है.
वहीं, जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से बताया गया कि 1526 मतदान केंद्रों व 4018 बूथों पर फिलहाल ये अभियान चलाए जा रहे हैं. साथ ही बताया गया कि इस पहल के तहत उन तमाम युवाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी, जो साल 2022 जनवरी में 18 साल के हो जाएंगे.
मुहिम को सफल बनाने के लिए डीएम ने की तैयारी