त्रिति (तमिलनाडु):इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग (online gaming) युवाओं में बहुत तेजी से प्रचिलित हुई है और इन गेमिंग ऐप्स (online gaming apps) पर आप पैसे लगाकर भी खेल सकते हैं. लेकिन जहां कुछ खिलाड़ी इन गेम्स में जीतते हैं, तो वहीं कुछ हार जाते हैं. ऐसा ही कुछ तमिलनाडु में मनापराई के बगल में मलयंदीपट्टी के रहने वाले रविकुमार के बेटे के साथ भी हुआ. वह मनापरई के पास एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में चौथे वर्ष की इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.
वह पिछले छह महीने से ऑनलाइन रमी (online rummy) खेल रहा था और बिना जाने-समझे अपने घर से पैसे और जेवरात ले गया और उसके साथ रमी खेला. इस मामले में 4 अक्टूबर को जब उसके माता-पिता ने उससे पूछा कि घर से आधा पौंड की अंगूठी गायब है, तो वह यह कहकर घर से निकल गया कि वह जेवर लेकर आ रहा है. लेकिन वह अंगूठी लाने में नाकाम रहा और इससे निराश होकर छात्र संतोष ने अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाया कि वह आत्महत्या (Student commits suicide while playing online game) करने जा रहा है.