दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

युवाओं के रोल मॉडल बने योगी आदित्यनाथ, बाजार में योगी कुंडल का बढ़ा क्रेज - बाजार में योगी कुंडल का बढ़ा क्रेज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सीएम योगी अब युवाओं के रोल मॉडल (CM Yogi is role model of youth) बन चुके हैं. शपथ ग्रहण समारोह के पहले युवा, योगी कुंडल को धारण कर भाजपा की विजय को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

raw
raw

By

Published : Mar 23, 2022, 9:54 PM IST

वाराणासी:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सीएम योगी अब युवाओं के रोल मॉडल बन चुके हैं. सीएम योगी का बुलडोजर हो या फिर उनका काम करने का तरीका सभी युवाओं को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि सीएम योगी इन दिनों युवाओं के रोल मॉडल बन चुके हैं और उनके स्टाइल को फॉलो कर रहे हैं. जिसकी एक तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी दिखाई दे रही है.

यूपी के युवा, शपथ ग्रहण समारोह के पहले योगी कुंडल को धारण कर योगी स्टाइल में सरकार की विजय को सेलिब्रेट कर रहे हैं. खास बात यह हैं कि युवाओं के इस स्टाइल ने बाजार में नए ट्रेंड को शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि 25 मार्च को सीएम योगी का शपथ ग्रहण समारोह है. इसके पहले बाजारों में योगी कुंडल की डिमांड देखी जा रही है. युवा फैशन में योगी कुंडल को शामिल कर शपथ ग्रहण का उत्साह मना रहे हैं. युवाओं के उत्साह को देखकर बाजार भी सज गया है.

फैशन में शामिल हुआ योगी कुंडल

वाराणसी के सिगरा इलाके में पियरसन पॉइंट पर युवाओं की भीड़ उमड़ रही है. युवा कर्ण छेदन (Ear Piercing) कराने के साथ ही योगी स्टाइल के कुंडल को भी खरीद रहे हैं. इस बारे में युवाओं का कहना है कि सरकार ने अपराधियों माफियाओं पर लगाम लगाया है. यही वजह है कि योगी अब रोल मॉडल बन चुके हैं, इसलिए हम उनकी तरह कुंडल को स्टाइल कर रहे हैं. क्योंकि हमें उनका कुंडल बेहद पसंद आ रहा है और इस स्टाइल के जरिए हम उन्हें जीत की बधाई भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Biplobi Bharat Gallery Kolkata : पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बीरभूम हिंसा पर बोले- दोषियों को मिले कड़ी सजा

बाजारों में कुंडल की डिमांड
वहीं, दुकानदार का कहना है कि उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है जब किसी अभिनेता, अभिनेत्री का नहीं बल्कि राजनेता के स्टाइल को लोग फॉलो कर रहे हैं और उत्साह मना रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब मोदी के बाद अब सीएम योगी को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी तरह कुंडल को पहन रहे हैं. इन दिनों बाजार में कुंडल की डिमांड बहुत ज्यादा है. युवा पियरसन करा रहे साथ ही कुंडल को धारण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details