नई दिल्ली:कल हुए किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रव में पुलिस कर्मियों के साहस और संयम के साथ ड्यूटी करने को लेकर हिरणकी गांव का रहने वाला एक शख्स पुलिस कर्मियों का हौसला अफजाई करने के लिए गुलाब के फूल और हाथ में माला लेकर सड़कों पर निकला है. वह पुलिसकर्मियों को गुलाब का फूल देकर और माला पहनाकर सम्मानित करेगा.
पुलिसकर्मियों को करेगा सम्मानित
हिरणकी गांव का रहने वाला शख्स बाली अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुलाब के फूल हाथों में माला और एक तख्ती लेकर सड़क पर निकला है. जिस का कहना है कि वह हिरणकी गांव से दिल्ली पुलिस मुख्यालय तक जाएगा और रास्ते में जो भी पुलिसकर्मी उसे सड़क पर ड्यूटी करता हुआ मिलेगा वह उनका हौसला अफजाई करेगा. पुलिसकर्मियों को गुलाब का फूल देकर ओर माला पहना कर सम्मानित भी करेगा, कल किसान आंदोलन के नाम पर हुए उपद्रव में जिस हौसले और संयम के साथ पुलिस ने ड्यूटी की है, वह काबिले तारीफ है.