अलवर.जिले के नाहरपुर गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या (Youth commits suicide in Alwar) कर ली. परिजनों ने कहा कि युवक ने फाइनेंस का काम करने वाले एक व्यक्ति से 35 हजार रुपए उधार के लिए थे. उसने एक साल में ब्याज लगाकर साढ़े चार लाख रुपए का हिसाब बना दिया. इस बात को लेकर वो काफी परेशान और डिप्रेशन में रहता था. आए दिन उधारी मांगने वाले लोग उसे पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते थे. इससे परेशान होकर युवक ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक के भाई जावेद ने बताया की इमामू पुत्र अतर खान निवासी नाहरपुर फाइनेंस कंपनी में रिकवरी में गाड़ियां पकड़ने का काम करता था. इमामू खान ने अपने ससुराल के पास खानपुर के रहने वाले जाहुल से एक साल पहले 35 हजार रुपए का कर्ज लिया था. जाहुल ने एक साल का ब्याज लगाकर उससे साढ़े चार लाख रुपए का हिसाब बना दिया. उसके बाद जाहुल रुपए मांगने लगा. पैसों को लेकर इमाम पर दबाव बना रहा था और आए दिन जान से मारने की धमकी देता था. इसके चलते वो डिप्रेशन में आ गया और उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें-आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार, विवाहिता ने फांसी का फंदा लगा की आत्महत्या