दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: कर्ज से परेशान युवक ने फंदा लगा की आत्महत्या, मामला दर्ज

अलवर जिले में कर्ज से परेशान एक युवक ने मंगलवार को आत्महत्या (Youth commits suicide in Alwar) कर ली. युवक फाइनेंस में काम करने वाले एक व्यक्ति से 35 हजार रुपए उधार के लिए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Alwar Latest News
Alwar Latest News

By

Published : Dec 7, 2022, 2:28 PM IST

अलवर.जिले के नाहरपुर गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या (Youth commits suicide in Alwar) कर ली. परिजनों ने कहा कि युवक ने फाइनेंस का काम करने वाले एक व्यक्ति से 35 हजार रुपए उधार के लिए थे. उसने एक साल में ब्याज लगाकर साढ़े चार लाख रुपए का हिसाब बना दिया. इस बात को लेकर वो काफी परेशान और डिप्रेशन में रहता था. आए दिन उधारी मांगने वाले लोग उसे पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते थे. इससे परेशान होकर युवक ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतक के भाई जावेद ने बताया की इमामू पुत्र अतर खान निवासी नाहरपुर फाइनेंस कंपनी में रिकवरी में गाड़ियां पकड़ने का काम करता था. इमामू खान ने अपने ससुराल के पास खानपुर के रहने वाले जाहुल से एक साल पहले 35 हजार रुपए का कर्ज लिया था. जाहुल ने एक साल का ब्याज लगाकर उससे साढ़े चार लाख रुपए का हिसाब बना दिया. उसके बाद जाहुल रुपए मांगने लगा. पैसों को लेकर इमाम पर दबाव बना रहा था और आए दिन जान से मारने की धमकी देता था. इसके चलते वो डिप्रेशन में आ गया और उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

युवक ने फंदा लगा की आत्महत्या

पढ़ें-आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार, विवाहिता ने फांसी का फंदा लगा की आत्महत्या

जावेद ने बताया कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था और उसकी पत्नी खेत में काम करने के लिए गई थी. जैसे ही वो खेत से लौटी तो इमामू फंसे से लटका हुआ था. यह देखकर पत्नी ने घरवालों को मामले की जानकारी दी. उसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

जावेद ने बताया की तीन दिसंबर को जाहुल अपने साथियों के साथ गांव में धमकी देने आया था, लेकिन इमामू घर में छिप गया था. मृतक चार भाई हैं. जावेद ने बताया कि इमामू के फोन में रिकॉर्डिंग मिली है. इसमें दोनों के बीच पैसे का लेनदेन के मामला सामने आया. इस मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

सदर थाने के सब इंस्पेक्टर पुखराज ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जाहूल और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details