मुर्गी चोरी के शक में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा टोंक.जिले के सरपंच की ढाणी खिड़गी गांव में मुर्गी चोरी के शक में एक युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना ईद के दिन की बताई जा रही है. पीड़ित और उसके परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए मंगलवार को एएसपी को ज्ञापन दिया है.
बरौनी थाना के थानाधिकारी हरीराम वर्मा ने बताया कि टोंक जिले के बरौनी थानांतर्गत सरंपच की ढांणी (खिड़गी) के रहने वाले हनीस बंजारा ने अपने परिवार के साथ टोंक जिला मुख्यालय आकर एएसपी को ज्ञापन सौंपा है. इसमें उसने पेड़ से बांधकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उसने बताया कि ईद की रात को उसे घर से ले जाकर रस्सी से हाथ-पैर बांध दिया गया. इसके बाद पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई.
पढ़ें. Theft in Bharatpur: चौकीदार को पेड़ से बांधकर दुकान से चुरा ले गए नकदी और सामान, मामला दर्ज
पीड़ित हनीस बंजारा ने बताया कि अलाउद्दीन, वाहिद, साजिद 22 अप्रैल देर रात उसके घर आए और कुछ काम के बहाने से उसे साथ ले गए. इस दौरान आरोपियों ने हनीस पर उनकी मुर्गी चुराने का आरोप लगाते हुए उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध कर बंधक बना लिया. बाद में पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट की. इससे वह बेहोश हो गया. मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बदहवास हालत में मिला बेटा : करीब डेढ़ घंटे बाद हनीस नहीं आया तो और उसकी मां मौके पर पहुंची, जहां हनीस बदहवाश हालत में पेड़ से बंधा मिला. वहां मौजूद लोगों से जब हनीस की मां ने कारण पूछा तो उन्होंने मुर्गी चुराने का आरोप लगाया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने पर जान से मारने की धमकी दी है. मंगलवार को पीड़ित परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पर एसपी से इस संबंध में कार्रवाई की मांग करने पहुंचा.
हालांकि, एसपी की अनुपस्थिती में एएसपी भवानी सिंह राठौड़ ने संबंधित थानाधिकारी को मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वायरल वीडियो को लेकर थानाधिकारी ने कहा कि वीडियो की जानकारी फिलहाल नहीं है. वीडियो सामने आने पर उसकी भी जांच की जाएगी. मामले में रिपोर्ट दी गई है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.