बेंगलुरु: बेंगलुरु पुलिस ने कर्नाटक विधान सभा (Karnataka Legislative Assembly) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. शहर के परप्पना अग्रहारा निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत (41) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, सरकार के मुख्य सचिव के कार्यालय में दोपहर 3 से 5 बजे के बीच तीन बार फोन करने वाले आरोपी ने धमकी दी कि विधान सभा के दो छोरों पर एक बम लगाया गया है और यह जल्द ही फट जाएगा.
बेंगलुरु में युवक ने कर्नाटक विधान सभा को उड़ाने की धमकी दी, गिरफ्तार
बेंगलुरु पुलिस ने कर्नाटक विधान सभा (Karnataka Legislative Assembly) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में एकतरफा प्यार में युवती की हत्या
विधान सभा में निरीक्षण : बम की धमकी के मद्देनजर विधान सभा का तत्काल निरीक्षण किया गया. यह एक नकली बम कॉल था, यह महसूस करने के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी का पता लगाने के लिए जाल बिछाया. सेंट्रल डिवीजन के डीसीपी श्रीनिवास गौड़ा ने बताया कि फोन कॉल के आधार पर पुलिस ने देर रात परप्पना अग्रहारा के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आपोपी प्रशांत लिव इन रिलेशन में था और इस बात को लेकर कुछ लोग उसे परेशान कर रहे थे. जिस वजह से वह डिप्रेशन रहने लगा था. उसने कई बार मदद लेने की कोशिश की लेकिन कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली. तंग आकर प्रशांत ने यह कदम उठाया.