चिक्कमगलुरु:कर्नाटक में चिक्कमगलुरु जिले के चिक्कबल्लापुर में गुरुवार को एक युवक की एक दूसरे समुदाय के लोगों ने उस समय पिटाई कर दी, जब उसे दूसरे समुदाय की महिला के साथ ढाबे पर नाश्ता करते हुए देखा गया. पुलिस ने बताया कि एक महिला के दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ भोजनालय जाने पर हमला किया गया है. और धमकी भी दी गई है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक और महिला ने चिक्कबल्लापुर में 'गोपिका चाट' में नाश्ता किया. पुलिस के मुताबिक महिला हिजाब और बुर्का पहने हुई थी. इस पर आरोपी समझ गए कि युवक दूसरे धर्म का है. इसके बाद आरोपियों ने युवक को बुलाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. महिला अपने दोस्त के बचाव में आ गई. महिला ने हमलावरों से कहा कि वह उनको बहुत अच्छी तरह से जानती है. साथ ही महिला ने उन लोगों को व्यवहार पर भी सवाल उठाया.