दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में दिनदहाड़े कार सवार को मारी 21 गोलियां - murder in haryana

देश की राजधानी से सटे हरियाणा में अब शायद खाकी का डर नहीं बचा, इसकी सच्चाई को बयां करती एक वारदात गुरुग्राम में घटी, जहां एक कार सवार युवक पर एक के बाद एक 21 फायर कर दिए गए. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच, तो शुरू कर दी, लेकिन इस वारदात ने सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर कई सवाल जरूर खड़े कर दिए.

गुरुग्राम
गुरुग्राम

By

Published : Feb 22, 2021, 8:05 PM IST

गुरुग्राम :दिल्ली से सटे हरियाणा में दिनदहाड़े एक कार सवार युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. शहर में अचानक चली ताबड़तोड़ गोलियों ने इलाके के लोगों में दहशत फैला दी. हैरान करने वाली बात थी कि देश की राजधानी से सटे हरियाणा में बदमाश इतने बेखौफ हैं कि उन्हें अब खाकी का भी डर नहीं रहा.

वहीं, वारदात की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान थी कि आखिर दिनदहाड़े एक युवक पर 21 गोलियां चलाने वाला बेरहम किस मकसद से इस वारदात को अंजाम दे गए.

गुरुग्राम में दिनदहाड़े युवक की हत्या

पढ़ें-लाल किला हिंसा : दिल्ली का रहने वाला उपद्रवी जसप्रीत सिंह गिरफ्तार

गुरुग्राम की फिरोजगांधी कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कार सवार युवक पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चली दीं. इस वारदात में खून से लथपथ बसई के रहने वाले मनीष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर, अज्ञात बदमाशों की खोज शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details