दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने कार में प्रेमिका संग खुद को लगाई आग - rejecting marriage proposal

कर्नाटक में प्रेमिका ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो युवक ने ऐसा कदम उठा लिया जिसे सुनकर किसी का भी दिलदहल जाएगा. गांव तक छोड़ने के बहाने युवक उसे अपनी कार में ले गया. सुनसान जगह पर जाकर उस पर और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली.

प्रेमिका संग खुद को लगाई आग
प्रेमिका संग खुद को लगाई आग

By

Published : Aug 14, 2021, 7:41 PM IST

चामराजनगर : कर्नाटक के चामराजनगर (Chamarajanagar in Karnataka) में शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार (rejecting marriage proposal) करने पर 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर खुद को और अपनी प्रेमिका को कार में बंद कर आग लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार मामबली गांव के बाहर जली हुई कार में श्रीनिवास (23) और कंचना (22) के शव बरामद किए गए. अगारा-मामबली पुलिस थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक कार के भीतर पेट्रोल छिड़कने के बाद आग लगाई गयी, जिसके कारण दोनों की जलकर मौत हो गयी. दोनों एक ही कक्षा में पढ़ाई करते थे.

पुलिस के मुताबिक कंचना सरकारी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थी जबकि श्रीनिवास टैक्सी चालक था. श्रीनिवास ने कंचना के सामने कई बार शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने हर बार प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.

पढ़ें- पूर्व प्रेमिका के सामने दो बच्चों के पिता ने नहर में छलांग लगाकर दी जान, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

पुलिस के अनुसार श्रीनिवास ने शुक्रवार को कंचना को अपनी कार में गांव तक छोड़ने का प्रस्ताव दिया और उसे कार में ले गया. श्रीनिवास ने तीन महीने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details