चंडीगढ़ : चंडीगढ़ सेक्टर 26 की सब्जी मंडी में एक शख्स ने उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया जब चंडीगढ़ पुलिस मास्क नहीं पहनने पर उसका चालान करने लगी. इस बात से शख्स इतना आक्रोशित हो गया कि वो पुलिस पर ही बिफर पड़ा.
चालान करने से नाराज शख्स ने सरकार और चंडीगढ़ पुलिस को लेकर अपनी भड़ास निकाली. साथ ही शख्स ने यह तक कह दिया कि प्रशासन जवाब तो दे कि किस बात का चालान है. क्या है कोरोना? अगस्त से फरवरी तक कोरोना कहां चला गया था? कोरोना वापस कैसे आ गया? अपनी मनगढ़ंत बनाई हुई बीमारी से जनता को परेशान किया जा रहा है.