दिल्ली

delhi

पुलिस ने काटा चालान तो भड़का युवक, बोला- हाथ में मास्क तो किस बात का चालान

By

Published : May 11, 2021, 8:17 PM IST

मास्क नहीं पहनने पर चंडीगढ़ पुलिस ने जब एक शख्स का चालान काटने की कोशिश की तो शख्स पुलिस के साथ ही अभद्रता करने लगा और बार-बार ये कहता रहा कि हाथ में मास्क है फिर किस बात का चालान?

wearing-mask
wearing-mask

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ सेक्टर 26 की सब्जी मंडी में एक शख्स ने उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया जब चंडीगढ़ पुलिस मास्क नहीं पहनने पर उसका चालान करने लगी. इस बात से शख्स इतना आक्रोशित हो गया कि वो पुलिस पर ही बिफर पड़ा.

चालान करने से नाराज शख्स ने सरकार और चंडीगढ़ पुलिस को लेकर अपनी भड़ास निकाली. साथ ही शख्स ने यह तक कह दिया कि प्रशासन जवाब तो दे कि किस बात का चालान है. क्या है कोरोना? अगस्त से फरवरी तक कोरोना कहां चला गया था? कोरोना वापस कैसे आ गया? अपनी मनगढ़ंत बनाई हुई बीमारी से जनता को परेशान किया जा रहा है.

पुलिस ने काटा चालान तो भड़का युवक.

इस दौरान शख्स ने अनशन पर बैठने की चेतावनी देने हुए मौके पर एडवाइजर मनोज परीदा को भी बुलाने की मांग की. उसने कहा कि आज हर कोई कोरोना से परेशान है. ऊपर से मास्क पहनने पर सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. यहां लोगों के पास खाने का पैसा नहीं है और वहां सरकारी कर्मचारी को मुफ्त में सैलरी मिल रही है.

पढ़ेंःकोविड से ब्रांड मोदी को लग रहा झटका, जानें क्या है पूरी सच्चाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details