धनबाद:कोयलांचल धनबाद में दोस्तों के साथ हुए चैलेंज के बाद एक युवक ने खुद को नाबालिग लड़की का प्रेमी साबित करने के लिए पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान उसका वीडियो बनाकर (Youth raped and filmed video of minor) उसने अपने दोस्तों को भेज दिया. दोस्तों ने दुष्कर्म का वीडियो नाबालिग के परिजनों को दिखा दिया, जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की.
इसे भी पढ़ें:रांची में युवती की हत्या, लिव इन में रह रहे प्रेमी ने ली जान
Jharkhand: खुद को प्रेमी साबित करने के लिए दुष्कर्म कर बनाया वीडियो और कर दिया वायरल - Dhanbad News
धनबाद में दुष्कर्म की खबर सामने आई है. जहां एक युवक ने खुद को नाबालिग लड़की का प्रेमी साबित करने के लिए उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया (Youth raped and filmed video of minor). फिर सबूत के तौर पर उसे अपने दोस्तों को भेज दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![Jharkhand: खुद को प्रेमी साबित करने के लिए दुष्कर्म कर बनाया वीडियो और कर दिया वायरल Youth raped and filmed video of minor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16415026-thumbnail-3x2-dhanbad.jpg)
क्या है पूरा मामला:बताया जा रहा है कि संजय अपने दोस्तों के बीच बैठा हुआ था. इसी दौरान उन्हीं दोस्तों में से एक दोस्त ने नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चलने की बात कही. जिस पर संजय ने कहा कि वह उससे प्यार करती है. इसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया. संजय ने अपने दोस्त को चैलेंज कर दिया. उसने चैलेंज में कहा कि वह इसका सबूत भी देगा. अगले दिन संजय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर झाड़ियों में ले गया, जहां उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया. संजय ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया. नाबालिग लड़की से प्रेम के सबूत के तौर पर संजय ने दुष्कर्म का वीडियो अपने दोस्तों को भेज दिया. जिसके बाद उसके दोस्त ने यह वीडियो नाबालिग लड़की के परिजनों को दिखा दिया.
आरोपी युवक गिरफ्तार: मामला संज्ञान में आने के बाद परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक अलकडीहा ओपी क्षेत्र का रहने वाला है.