नई दिल्ली/नोएडा:सोशल मीडिया पर लाइक पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार है. ताजा मामला नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव से सामने आया है, जहां एक युवक ने फेमस होने के लिए मच्छर मारने की दवा पीते हुए वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया. इस दौरान युवक ने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद युवक को ढूंढ़ा, फिर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया.
केंद्र सरकार तक पहुंची बात:फेसबुक की तरफ से इस घटना की जानकारी सबसे पहले भारत सरकार को दी गई. भारत सरकार की तरफ से सूचना यूपी सरकार को दी गई. यूपी सरकार ने पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर को सूचित किया. इस घटना के चलते पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जानकारी होने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य पुलिस युवक की तलाश में जुट गए.
घंटों बाद युवक को ढूंढ़ा गया: गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने थाना फेस-2 प्रभारी विंध्याचल तिवारी को आदेशित किया कि वह मौके पर पहुंचकर युवक की तुरंत जान बचाएं. पुलिस को जिस लोकेशन पर युवक का होना पाया गया था, वहां पर किराए पर काफी लोग रहते हैं. रात 2 बजे के करीब पुलिस ने दर्जनों घरों का दरवाजा खटखटाया तब जाकर युवक की पहचान हुई.