दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात विधानसभा में छात्रों के लिए आयोजित किया गया 'यूथ मॉडल असेंबली' - यूथ मॉडल असेंब्ली गुजरात विधानसभा

गुजरात विधानसभा में एक विशेष कार्यक्रम 'यूथ मॉडल असेंबली' का गुरुवार को आयोजन किया गया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मॉडल असेंबली युवाओं में नेतृत्व के गुण पैदा करेगी.

special program for students gujarat vidhan sabha
छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम गुजरात विधानसभा

By

Published : Jul 21, 2022, 9:07 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 9:46 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा में गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने सदन में अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता और मंत्रियों की भूमिका निभाई. विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने संवाददाताओं से कहा कि 'यूथ मॉडल असेंबली' नामक इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को विभिन्न संसदीय, विधायी प्रक्रियाओं से अवगत कराना और उनमें नेतृत्व के गुण पैदा करना है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार सुबह गांधीनगर में राज्य विधानसभा में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

निमाबेन आचार्य के मुताबिक इस अभ्यास सत्र के लिए गुजरात विधानसभा में सीटों की संख्या के बराबर 182 स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों को राज्य भर से चुना गया और उन्हें सदन में आमंत्रित किया गया. इन छात्रों ने इस कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता और विधायकों की भूमिका निभाई. चुने गए छात्रों में 70 लड़कियां भी शामिल थीं. इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य विधानमंडल के जीवी मावलंकर संसदीय अध्ययन एवं प्रशिक्षण ब्यूरो तथा द स्कूल पोस्ट पत्रिका के तत्वावधान में किया जा रहा है.

छात्रों ने निभाई नेताओं की भूमिका

यह भी पढ़ें-गुजरात विधानसभा चुनाव : जनजातीय इलाकों पर भाजपा की पैनी नजर, मौके की तलाश में आप

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, 'मॉडल असेंबली युवाओं में नेतृत्व के गुण पैदा करेगी और उन्हें विभिन्न संसदीय और विधायी प्रक्रियाओं से भी अवगत कराएगी. हम यह भी चाहते हैं कि बच्चे आम व्यक्ति के दृष्टिकोण से सोचें और यह भी सीखें कि सरकार की ओर से जन-कल्याणकारी योजनाएं कैसे तैयार की जाती हैं.'

Last Updated : Jul 21, 2022, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details