हैदराबाद :अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में हिंसा भड़क उठी है. जगह-जगह ट्रेनों को निशाना बनाया जा रहा है. यूपी और बिहार के बाद अब हैदराबाद में ट्रेन में आगजनी की गई. सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित केंद्र की 'अग्निपथ' योजना का विरोध शुक्रवार को दक्षिण राज्य में फैल गया. प्रदर्शनकारियों ने यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगा दी. दक्षिण मध्य रेलवे के सूत्रों ने बताया कि आंदोलनकारियों ने सेना की नौकरियों की सामान्य भर्ती की मांग को लेकर केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से की शांति की अपील, बोले- युवा तैयारी करें, भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
बताया जा रहा है कि ऐसा लगता है कि प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर आने का पहले से ही फैसला कर लिया था. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे सिकंदराबाद पहुंचने के बारे में व्हाट्सएप ग्रुप पर एक संदेश पहले ही प्रसारित कर चुके थे. उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विरोध की साजिश के बारे में जानकारी साझा की. तेलंगाना के विभिन्न जिलों से युवक गुरुवार रात को शहर पहुंचे थे. सबसे पहले उन्होंने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के सामने धरना शुरू किया. जहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन के बाहर एक बस की खिड़कियां तोड़ दीं.
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर भीड़ ने ट्रेन में लगाई आग पढ़ें: Agnipath scheme protest : कई राज्याें में बवाल, ट्रेनों में आगजनी, पुलिस फायरिंग में एक की मौत, आठ गंभीर
फिर सुबह 9 बजे युवक स्टेशन के अंदर दौड़े और रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. इनमें से कुछ ने प्लेटफॉर्म पर लगे स्टॉल, स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों के शीशे तोड़ दिए. और फिर एक यात्री ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगा दी. जिसके बाद अतिरिक्त बलों के स्टेशन में प्रवेश करते ही भीड़ ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. इसी क्रम में पुलिस ने इसी क्रम में हवा में फायरिंग की. बताया जा रहा है कि एक की मौत हो गई और लोग 10 घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के कई स्टालों को नुकसान पहुंचा है. जिससे कुछ ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. अधिकारियों ने बताया कि आंदोलनकारियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
हिंसक प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने भी बल का प्रयोग किया. यहां एक प्रदर्शनकारी की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई है. आठ लोगों को गोली लगी है. प्रदर्शन के दौरान 15 लोग घायल हुए हैं. मृतक की पहचान दामोदर खुरेशिया (Damodar Khureshiya) के रूप में हुई है. वह निर्मल जिले का रहने वाला था.